सिराथू: साखा गांव में दामाद को घर बुलाकर ससुराल वालों ने जमकर पीटा, पैसे और गाड़ी छीन लिए
सैनी थाना में शिकायत करने के लिए मंगलवार को फतेहपुर जिले के खागा थाना के ऐलाई के रहने वाले अनिल पहुंचे हुए थे। अनिल ने बताया कि उनकी शादी साखा गांव के राजा तारा में हुई है।उनकी पत्नी अपने पिता के साथ के चली आई है।ससुरालयों ने उन्हें फोन कर बुलाया।वह पंजाब मे रहता है।ससुरालयों ने घर में बंद करके मारा पीटा पैसे और गाड़ी छीन लिया।पुलिस के आने पर छोड़ गया है।