सिराथू: उदहिन खुर्द सोसाइटी में उर्वरक बिक्री के लिए किसानों की भीड़, 2 साल से बंद पड़ी थी समिति
सिराथू तहसील क्षेत्र के उदहिन खुर्द गांव की सरकारी समिति 2 साल से बंद पड़ी थी। इलाके नेताओं और किसानों के बार-बार सिफारिश करने पर दो दिनों के लिए इस सोसाइटी में दूसरे समिति के सचिव को बुलवाकर उर्वरक का वितरण करवाया गया है। मंगलवार को अंतिम दिन भारी संख्या में इलाके के किसान पहुंचे थे। जहां शाम तक उर्वरक की बिक्री हुई है।