रायसेन वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुये 6 शिकारियों को कच्चे पके मांस के साथ गिरफ्तार किया था। शिकारियों के पास से 56 जिंदा कारतूस के साथ दो बंदूके भी वन विभाग द्वारा जप्त की है। फाख्ता के इस शिकार के मामले में वन विभाग की टीम द्वारा 6 आरोपियों को जिला न्यायालय की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया है।