कानपुर: इरफान सोलंकी 34 महीने बाद महाराजगंज जेल से रिहा, जेल के बाहर आते ही विधायक पत्नी को लगाया गले
सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी 34 महीने बाद मंगलवार शाम 6:15 पर महाराजगंज जेल से दिया हुए पत्नी नसीम सोलंकी बच्चों और मानपुर की जाए के साथ उन्हें लेने गई थी शाम को जैसे ही इरफान सोलंकी गेट के बाहर आए बच्चे उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़ेजेल के बाहर आते ही इरफान के समर्थक मौके पर मौजूद है समर्थ को ने जमकर नारेबाजी की