अटेली: महेंद्रगढ़ पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में अवैध संपत्ति की ज़ब्त
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस ने जून माह में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 858 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया था। जिस संबंध में थाना अटेली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी ललित कुमार और अन्य आरोपियों के कब्जे से चिट्टा की यह व्यावसायिक मात्रा बरामद की गई थी।