प्रतापगढ़: मानिकपुर के मिरगढ़वा चौराहे पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज: एसपी
मिरगढ़वा चौराहे पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है । जानकारी बुधवार शाम करीब 5:30 बजे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि हादसे मे कुल तीन लोगों की मौत हुई है ,जबकि अन्य घायल तीन का उपचार अस्पताल में चल रहा है। टक्कर मारने वाली कार को मौके से बरामद कर लिया गया है।