पिपरासी: बगहा मे रोजी रोटी की तलाश मे गया था चंडीगढ़,मौत,पत्नी बोली अब कैसे गुजारा होगा,10 साल से रह रहा था वहा,सड़क हादसे मे मौत
रोजी-रोटी की तलाश में चंडीगढ़ गए एक मजदूर की सड़क की घटना में मौत हो गई। मजदूर धीरज पटवा प्रखंड बगहा के बरवल निवासी है। वह बीते 10 सालों से चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करता था। इसी दौरान सड़क घटना में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी को बच्चों की परवरिश की चिंता सता रही है।