दमोह: दमोह कोतवाली में चिकित्सक द्वारा पुलिसकर्मियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया
Damoh, Damoh | Oct 19, 2025 जिला अस्पताल दमोह के चिकित्सक डॉ अश्विनी पटेल द्वारादमोह कोतवाली पंहुचकर पुलिसकर्मियों को CRP प्रशिक्षण दिया,आज रविवार सुबह 11 बजे से आयोजित प्रशिक्षण में चिकित्सक ने थाना प्रभारी मनीष कुमार और पुलिसकर्मियों को सीपीआर की ट्रेनिंग दी और डमी प्रदर्शन कर जानकारियां दी