भांडेर: गोंदन में बंगाली का क्लिनिक सील, तहसीलदार व सीबीएमओ की संयुक्त कार्रवाई में मिली बिना एक्सपायरी की दवाएं
Bhander, Datia | Oct 14, 2025 ग्राम गोंदन में तहसीलदार सुनील कुमार भदौरिया और सीबीएमओ डॉ. इंद्रोश दोहरे ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार देर शाम को एक अवैध रूप से संचालित बंगाली क्लीनिक को शील्ड कर दिया है। सोमवार रात्रि में 09 बजे स्वास्थ्य विभाग ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि गोंदन में निरीक्षण के दौरान बंगाली क्लीनिक पर न तो चिकित्सकीय रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र मिला।