टोंटो: सेरेंगसिया घाटी में नमक लदा टाटा 407 गाड़ी पलटा घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत पहुंची पुलिस।
टोंटो थाना क्षेत्र के सेरेंगसिया के तीखी चौड़ाई पर क्षमता से अधिक लोड लेकर टाटा 407 गाड़ी टाटा नमक लेकर जगन्नाथपुर की ओर जा रही थी इसी दौरान घाटी के तीखी चढ़ाई पर टाटा 407 गाड़ी संख्या JH01CG 7587 गाड़ी चढ़ाई पर चढ़ नहीं सकी और गाड़ी पीछे की ओर लुढ़क गई, किसी तरह ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई मगर गाड़ी लुढ़कते हुए घाटी के नीचे जाकर पलट गई।