धौलपुर: सचिव ने श्री केसर महारानी मैमोेरियल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान और बाल गृह पालना गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया
जिला चिकित्सालय धौलपुर में एक पालना गृह संचालित मिला। पालना गृह निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित हो रहा है। हॉस्पीटल इंचार्ज ने बताया कि पालना गृह में दिनांक 01 जनवरी 2024 से आज दिनांक तक एक भी बच्चा नहीं छोड़ा गया है। सोमवार को दोपहर 4 बजे निरीक्षण के दौरान पालना गृह में कोई भी बालक उपस्थित नहीं मिला एवं पालना गृह के पास ही कूपोषित उपचार केंद्र भी उपस्थित