कुम्भराज: कलेक्टर ने दिए निर्देश, राजस्व, पुलिस और कृषि विभाग की टीम ज़िले के खाद केंद्रों का करेगी निरीक्षण
Kumbhraj, Guna | Nov 30, 2025 गुना जिले में किसानों को खाद उपलब्ध कराने कलेक्टर केके कन्याल 30 नवंबर को नया आदेश दिया। जिले के सभी ब्लॉक में क्षेत्र के एसडीएम तहसीलदार कृषि विभाग और पुलिस टीम लगातार राउंड करेंगे। रात में कोई भी किसान केंद्र पर नहीं सोएगा। खाद केंद्रों पर छाया पानी की व्यवस्था के साथ महिलाओं के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की है। 1 दिसंबर को जिले को खाद रैक मिल सकता है।