घुघरी: घुघरी के साल्हेघोरी में मामूली विवाद पर जानलेवा हमला, युवक घायल, थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
घुघरी के साल्हेघोरी में मामूली विवाद पर जानलेवा हमला गंभीर रूप से घायल युवक को सिर में लगे टांके थाना प्रभारी ने कहा- आरोपी पर होगी वैधानिक कार्रवाई घुघरी थाना क्षेत्र के साल्हेघोरी गांव में बुधवार को एक मामूली कहा-सुनी ने खूनी रूप ले लिया। मामूली विवाद में एक युवक पर बाँस की लाठी से जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित कमलेश धु