महरौनी: सिलावन में कीचड़ में फंसी भैंस को ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला
महरौनी तहसील के ग्राम सिलावन में आज दिनांक 8 नवंबर 2025 को शाम लगभग 5:00 बजे एक भैंस कीचड़ में फंस गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन भैंस को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। बाद में ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन की मदद ली, जिसके सहारे भैंस को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्रामीणों की सूझबूझ और आपसी सहयोग से भैंस की जान बचाई जा सकी।