सुठालिया: सुठालिया वार्ड 5: सड़क-नाली बनवाने की मांग, रहवासियों और पार्षद ने सीएमओ को दिया ज्ञापन, प्रदर्शन की चेतावनी
सुठालिया वार्ड के वार्ड 5 में सड़क नहीं होने से कीचड़ जमा वह गंदा पानी बहाने से लोग परेशान है ।जिसके जल्द निर्माण को लेकर रहवासियों पार्षद और कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को करीब 4 बजे सीएमओ को ज्ञापन दिया।सीएमओ ने शीघ्र काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया हे अन्यथा नगर परिषद के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।