बिहार सरकार ने 1 अगस्त 2025 से एक नई बिजली योजना लागू की है, #bihar #बिहार_सरकार_125_यूनिट_बिजली #biharelectric
बिहार सरकार ने 1 अगस्त 2025 से एक नई बिजली योजना लागू की है, जिसके तहत **हर घरेलू उपभोक्ता को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी | Nalanda Times - अगर आपकी खपत 125 यूनिट या उससे कम है, तो **बिजली बिल बिल्कुल शून्य आएगा - अगर 125 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च होती है, तो सिर्फ ज़्यादा खर्च हुई यूनिट का बिल देना होगा - यह योजना जुलाई के बिल से ही लागू होगी, यानी अगले बिल से ही आपको इसका लाभ मिलेगा इससे हर परिवार को हर महीने करीब ₹900-₹950 की बचत होग