नीमच में नशे में धुत ट्रैफिक आरक्षक ने किया हंगामा, SP ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। एसपी जायसवाल ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस की वर्दी किसी को भी अनुशासनहीनता या गलत आचरण करने की छूट नहीं देती है और चाहे ड्यूटी का समय हो या उसके बाद, हर पुलिसकर्मी का व्यवहार मर्यादित और जिम्मेदार होना चाहिए।