गढ़ी: नेशनल हाईवे 927A पर, गढ़ी थाना क्षेत्र के अगरपुरा में भीषण सड़क हादसा, सीमेंट से भरा ट्रोला और कार की टक्कर
गढ़ी थानां क्षेत्र के अगरपुरा में मंगलवार सुबह एक ट्रोले व कार की भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया हे। सुबह 9 बजे मिली जानकारी अनुसार टक्कर इतनी भीषण हुई कि ट्रोला दो टुकड़ों में बंट गया और पलट गया, हादसे में कार सवार दंपति बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या मे भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि,नियम विरुद्ध बाईपास निर्माण किया गया हे।