देवबंद: “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं” कहने पर इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा लाइन हाज़िर #Deoband #UttarPradesh #NarendraSharma
उत्तर प्रदेश के देवबंद (सहारनपुर) में तैनात इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा को उनके बयान पर लाइन हाज़िर कर दिया गया है। उन्होंने कहा था— “जो गलत आदमी होता है, उसका कोई धर्म नहीं होता। नक्सली हिंदू धर्म में थे, नेवी में हिंदू पकड़े गए, बहुत से आतंकी आर्मी वाले पकड़े गए, पंजाब में हिंदू पकड़े गए। ये सोचना गलत है कि सिर्फ मुसलमान ही आतंकवादी होता है। वो हर धर्म में हो सकता है।” बयान के बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें तत्काल लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया। #gbntoday #Deoband #UttarPradesh #NarendraSharma #UPPolice #ViralStatement #Religion #Terrorism #BreakingNews #UPNews