जोल: चुरुडू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर 30 वर्षीय युवक की मौत
चुरूडू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 30 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र ओंकार की दुःखद मौत हो गई।पंकज अपनी माता के ट्रेन से साथ दिल्ली की और जा रहा था। ट्रेन स्टेशन पर रुकी और पंकज नीचे उतर गया दूसरी और से आ रही जनशताब्दी की चपेट में वह आ गया और उसकी मौत हो गई।वीरवार को पोस्टमार्टम करवा उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। रेलवे पुलिस के SHO संदीप चौधरी ने पुष्टि की