नैनवां: स्टेट हाईवे 34 पर खटकड़ जेतपुर के बीच बांसखोल के घुमाव पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो भाई घायल हुए
Nainwa, Bundi | Oct 15, 2024 देई क्षेत्र के स्टेट हाईवे 34 खटकड़ जेतपुर के बीच बस खोल घुमाओ पर तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो भाई घायल हो गए। जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल सवार हरनापुर आंतरदा निवासी मुकेश गुर्जर व भागचंद दोनों भाई घायल हो गए।