डौण्डीलोहारा: चैत्र नवरात्र का हुआ आगमन डोंडिलोहारा लोहार नगर की काली मंदिर में भक्तों का लगा ताता #Viral #News #Navratra
30 मार्च से चैत्र नवरात्र का शुरुआत हो चुका है इस चैत्र नवरात्र में डोंडिलोहारा लोहार नगर के काली मंदिर में लोग सुबह से ही मां काली के दर्शन के लिए पहुंचेरहे हैं,, जहां मंदिर परिसर में ज्योत कलश की भी स्थापना की गई है और लोग अपनी मन्नतें मांगने मंदिर में माथा टेक रहे हैं