भाजपा द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किया गया।
तथाकथित संस्कारी पार्टी भाजपा की संस्कारी नेता बांसुरी स्वराज समेत भाजपा विधायक तथा नेताओं द्वारा पूरे होशो-हवास में राष्ट्रगान का अपमान किया गया. अब इसे राष्ट्रद्रोही पार्टी नहीं बोला जाए तो क्या बोला जाए या भाजपा के लिए सब छूट है? #राष्ट्रगान_का_अपमान_नहीं_सहेगा_हिन्दुस्तान