गिद्धौर: गिद्धौर में थाना दिवस पर आपसी विवाद का निपटारा किया गया
Gidhaur, Chatra | Oct 15, 2025 बुधवार को लगभग 4 बजे तक थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन हुआ।थाना दिवस में कुल तीन आवेदन आया , जिसमें जमीन संबंधी एक आवेदन आया।जो बारिसाखि के ईश्वर भुइयां बनाम महादेव साव का है।उक्त मामले को 107 कर अग्रोतर कार्यवाई के लिए एसडीओ चतरा के पास भेज दिया गया।जबकि परिवारिक विवाद का दो आवेदन आया जिसमें संगीता देवी बनाम धनेसर भुइयां, सुदीप भुइयां, जगेश्वर भुईयां एवं