भीलवाड़ा: भाजपा नेता ने ऑनलाइन लॉटरी में हुई भारी धांधली की जांच को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को लिखा पत्र
भीलवाडा। युआईटी की आठ योजनाओ के लिए निकाली गई ऑनलाईन लाटरी में न्यास अधिकारियो भूमाफियाओ तथा आर्थिक राजनैतिक पहुच वालो के साथ एक ही व्यक्ति परिवार के एक से अधिक भूखण्ड निकाले जाने से हुई धांधली को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मुख्य सचिव सुधाश पंत को लिखे पत्र में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए,दोषी और भ्रष्ट अधिकारियो,कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाहीमांग