नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत सालियों का नगर का रेलवे नाका बंद रहता है जिस साली बच्चों का क्षेत्र आसपास के नागरिक लगातार हमेशा परेशान देखे थे जाते हैं ओवर ब्रिज न बनने के कारण लगातार परेशानी सामने देखी जाती है हमने गुरुवार के दिन दोपहर को देखा रेलवे नाका बंद करने के कारण लंबे समय तक नागरिक खड़े रहे यात्री खड़े रहे, सांसदमंत्री ध्यान दे।