मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत साली चौका की कृषि उपज मंडी लगातार बंद रहने की खबर सामने आई थी हमने जाकर बुधवार के दिन जानकारी ली तो वास्तव में यह कृषि उपज मंडी देखी गई मंडी के गेट पर ताला टला देखा गया, किसानों को कोई भी फायदा मंडी से नहीं हो रहा करण मंडी बंद रहती है कोई भी मंडी के आसपास नजर नहीं आया हमने जाकर जानकारी ली।