मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा में जिला कलेक्टर रजनी सिंह का आगमन हुआ उनके द्वारा तालाब का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए हैं स्वीकृत राशि में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं समय सीमा में किए जाएं कहीं भी गलत तरीके से कार्य न हो जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए उनके साथ गाडरवारा एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यावरे मुख्य रूप से साथ रहे सीएमओ नगर मौजूत रहे ।