मोरनी: जंगल से कजियाणा गांव में घुसा तेंदुआ, किसान संघ मंत्री का कुत्ता उठा ले गया, गांव में दहशत
पिंजौर रायतन क्षेत्र के कजियाणा गांव में जंगल से आया एक तेंदुआ घुस गया और एक पहाड़ी गददी कुत्ते को उठा ले गया। तेंदुए के पांव के निशान घर के आसपास खेतों में दिखाई दिए थे जिस कमरे में कैद दिया गया है। भारतीय किसान संघ खंड कालका मंत्री एवं नंबरदार एसोसिएशन रायतन कालका कोषाध्यक्ष समाज सेवी अच्छर कुमार बघारनी ने बताया कि सोमवार की रात को उन्होंने अपने कुत्ते को