मोरनी: पिंजौर शहर में रात भर बिजली गुल रहने से हजारों लोग परेशान, विश्वकर्मा कॉलोनी घाटीवाला में दोपहर 1 बजे से बिजली नहीं
विश्वकर्मा कॉलोनी घाटीवाला में दोपहर 1:00 बजे से बिजली गुल 9 घंटों से ज्यादा समय से बिजली बंद रहने से लोगों को भारी मुश्किलएं झेलनी पड़ी। शुक्रवर की रात और शनिवार के दिन पिंजौर शहर वासियों के लिए भारी मुश्किलओं भारी रात रही। बिजली ना होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विश्वकर्मा कॉलोनी घाटीवाला अन्य जगहों पर शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे से बिजली