सागर जिले की राहतगढ़ थाना पुलिस ने सड़क हादसे का एक मामला दर्ज किया है जिसमे ट्रक और टैंकर की टक्कर हो गई ,हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है ,दोनों ड्राइवरों को मामूली चोटे आई है,,घटना राहतगढ़ विदिशा रोड वाबना पुल के आगे पंचबटी ढाबे के पास की है जहाँ पर आइसर ट्रक विदिशा तरफ से आ रही थी वही टैंकर राहतगढ़ तरफ से आ रहा था,तभी पंचवटी ढाबे के पास दोनों की भिड़ा