श्यामपुर: सीहोर की सीवन नदी के चद्दर पुल के समीप पास बेहड़ो में लगी आग, मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सीहोर: सीवन नदी के चद्दर पुल के समीप बांस बेहड़ो में लगी आग। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। बताया गया है कि मंगलवार की दोपहर को सीहोर की सीवन नदी के चद्दर पुल के समीप पास बेहड़ो में अचानक आग लग गई। आग की लपटे धुएं के गुबार दूर तक दिखाई दिए। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग का वीडियो वायरल हो रहा है।