बलिया में भारी बारिश और तेज हवाओं से धान की फसल को हुए नुकसान के बाद सपा सांसद सनातन पांडेय ने शनिवार की दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने किसानों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। पत्र में चौहान ने बताया कि जनपद बलिया में धान की तैयार फसल मोन्था चक्रवात के कारण हुई भारी वर्षा और तेज तूफान से पूरी तरह नष्ट हो गई है।