मंडला: महाराजपुर: पंजीकृत फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवाओं की बिक्री, ओम साई मेडिकल सील
Mandla, Mandla | Nov 3, 2025 कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर अनुविभागीय दंडाधिकारी सोनल सिडाम और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने सोमवार को 5 बजे महाराजपुर स्थित ओम साई मेडिकल एंड जनरल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संस्थान में पंजीकृत फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में औषधियों का क्रय-विक्रय किया जा रहा था, जो औषधि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।