पाकुड़िया: खजूरडंगाल, तेतुलिया व बन्नोंग्राम में 'आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार' शिविर का आयोजन
Pakuria, Pakur | Nov 27, 2025 पाकुड़िया प्रखंड के खजूरडंगाल, तेतुलिया और बन्नोंग्राम पंचायत कार्यालय परिसरों में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार शिविर आयोजित हुआ। उद्घाटन जिप अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम,BDO सोमनाथ बनर्जी, उप प्रमुख अर्चना देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा और संबंधित पंचायत की मुखियाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।