सहाड़ा: गुरलां, गाडरमाला में युरिया खाद के लिए कड़कड़ाती ठंड में संघर्ष, किसानों ने समिति के बाहर चारपाई लगाकर अलाव तापते गुजारी
खेतों में फसल लहलहाने की उम्मीद लिए किसान जब युरिया खाद लेने पहुंचे तो नजारा ऐसा था मानो उम्मीदें लंबी कतार में खड़ी हो और खाद गिनती की। रबी के सीजन में गेहूं,जो, चना और सरसों की फसल के लिए यूरिया खाद को लेकर किसानों को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।