हुज़ूर: भोपाल में गरबा आयोजकों को संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने दी चेतावनी
Huzur, Bhopal | Sep 17, 2025 भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने गरबा आयोजकों को चेतावनी दी है कि किसी भी हाल में मुस्लिमों को गरबे में प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर मां भगवती की प्रतिमा या तस्वीर रखकर आरती के बाद ही गरबा प्रारंभ हो। गरबे को व्यावसायिक रूप से न चलाया जाए और केवल धार्मिक गीत ही बजे|