बलरामपुर: अनुशासनहीनता और कार्यों में लापरवाही बरतने पर डीएम ने राजस्व कर्मचारी को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया
डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा तहसील तुलसीपुर के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध की गई विभागीय जांच में आरोप सिद्ध पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। डीएम विपिन कुमार जैन ने बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार राकेश मिश्रा द्वारा लगातार अनुपस्थित रहते हुए कार्यों में लापरवाही बरती जा रही थी।