इटकी: इटकी में जंगली हाथियों का उत्पात, हरही में फसल रौंदी, कुल्ली में घर ढहाया, दहशत में ग्रामीण!
इटकी प्रखंड के कुल्ली और हरही गांव में बुधवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। रानीडीह जंगल से आए 3 हाथियों के झुंड ने किसान मनोरथ शाही, करमदेव शाही, अनुज गोप और श्याम शाही की मकई, आलू और गेहूं की फसल को पूरी तरह रौंद दिया। वहीं, कुल्ली जगुवा टोली में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने रोशन मिंज के घर की दीवार ध्वस्त कर दी और अंदर रखा अनाज खा गया।