पानीपत: पानीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की तलाशी, दिवाली को लेकर जीआरपी-आरपीएफ का सर्च ऑपरेशन, संदिग्धों से पूछताछ
पानीपत में दिवाली पर्व को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म परिसर के हर कोने में सघन जांच की।जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दिवाली के नजदीक आते ही यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है।