गुजरात के वाव क्षेत्र में कृषि कार्य कर रहे सेडवा के सालरिया निवासी उमाराम की संदिग्ध मौत होने सेमामले ने तूल पकड़ा परिजनों ने कुएं मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतक का शव दो दिनों से सेड़वा अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। सेड़वा पुलिस ऑफ गुजरात पुलिस मामले की जांच में जुटी है।