थरथरी: चंडी प्रखंड कार्यालय में चंडी, नगरनौसा व थरथरी प्रखंड के डीलर संघ की बैठक हुई
चंडी प्रखंड कार्यालय के कैम्पस में रविवार की दोपहर दो बजे चंडी, नगरनौसा व थरथरी प्रखंड के डीलर संघ की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थरथरी प्रखंड के डीलर संघ के अध्यक्ष मधेशर पासवान ने की। मौके पर जिला डीलर संघ के अध्यक्ष अंबिका यादव ने कहा कि आज तक विक्रेताओं को गोदाम प्रबंधक द्वारा डोर स्टेप डिलेवरी नहीं दिया गया है।