सुठालिया: लखनवास: डॉक्टर ने किया घुटने का गलत इलाज, हालत बिगड़ी, पत्नी ने थाने में शिकायत की
सुठालिया क्षेत्र के लखनवास में फरियादी बद्री प्रसाद निवासी खंडवा जिला सीहोर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी के घुटने का इलाज कराने डॉक्टर लखन पुरी के पास गया।उन्होंने फीस के ₹1000 लिए और घुटने में इंजेक्शन लगाया ठीक होने की जगह अब वह और खराब हो गए चलने फिरने लायक नहीं रही ।घुटनों में मवाद जमा हो गया बुधवार को सुबह 11 बजे थाने मे शिकायत की।