झांसी: तालरमन्ना के किसानों ने भूमाफियाओं द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने की शिकायत बरुआ सागर थाने में की
Jhansi, Jhansi | Sep 17, 2025 भूमाफिया जबरन कर रहे किसानों की जमीन पर कब्जा,तालरमन्ना के किसानों ने बरुआ सागर थाने में की शिकायत आपको बतादे झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के तालरमन्ना के रहने वाले किसान परिवार ने बुधवार की दोपहर 1:00 बरुआसागर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी जमीन पर भूमाफिया मनमाने मूल्य से हड़प कर प्लाटिंग करना चाहते है ।