झांसी: जमीन पर कब्जे की शिकायत करना एक परिवार को पड़ा भारी, दबंगों ने की मारपीट, लकारा के परिवार ने एसएसपी से की शिकायत
Jhansi, Jhansi | Sep 17, 2025 झांसी के लकारा गांव में ज़मीन पर कब्ज़े की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया। बुधवार को कमला नाम की एक महिला ने एसएसपी से शिकायत की। उसने समय करीब 1 बजे बताया कि उनके पति भैयालाल ने जब दबंगों के खिलाफ सीपरी थाने में शिकायत की, तो वापस आते ही उन पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार किया।