झांसी: बबीना की इंडियन बैंक के सामने सड़क पर दो आवारा मवेशी आपस में भिड़कर बाइक से टकराए, एक व्यक्ति घायल
Jhansi, Jhansi | Sep 17, 2025 बबीना की इंडियन बैंक के सामने सड़क पर दो आवारा मवेशी आपस में भिड़े बाइक से टकराए एक व्यक्ति घायल आपको बतादे झांसी के बबीना में इंडियन बैंक के सामने सड़क पर दो आवारा मवेशियों की लड़ाई से एक दुर्घटना हो गई। रक्सा से पुनावली कला की ओर जाने वाली सड़क पर यह घटना हुई। पुनावली कला के रहने वाले कमल साहू, जो एक दैनिक मजदूर हैं, झांसी शहर काम के लिए जा रहे थे।