आलापुर: शिक्षा में एकरूपता के लिए अर्जक संघ ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर बुलंद की आवाज, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
सामाजिक संगठन अर्जक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को 2 बजे कलेक्ट्रेट के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर देश में समान शिक्षा लागू करने की मांग की। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन दिया। जिसे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सदर तहसीलदार ने लिया। जिलाध्यक्ष सेवाराम पटेल के नेतृत्व में बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।