सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र टिकरी के रेत खदान टिकरी में 12 वर्षीय आदिवासी बालक की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने रेत माफियाओं की खोली पोल नाम किया उजागर जहां बताया गया कि अवैध तरीके से बीना रेत खदान संचालित आधी रात को रेत की चोरी करते हैं और रात में हम लोगों को परेशान कर ले जाते हैं जहां आज एक बजे शुक्रवार को मिली जानकारी।