भीलवाड़ा जिले के #Rajasthan #bhilwada #FlashFlood #RainAlert #ATReel#bharno#gumla#ranchi#bero
Bharno, Gumla | Jul 4, 2025 भीलवाड़ा जिले के चोहली गांव में तेज बारिश के कारण बनास नदी उफान पर आ गई। इसी दौरान 60 वर्षीय शंकर लाल नदी को पैदल पार करने की कोशिश में तेज बहाव में बह गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बचाव के प्रयासों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका और बाद में एनडीआरएफ टीम ने शव बरामद किया। प्रशासन ने लोगों से पानी के तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।