कांके: कांग्रेस ने 24 जिलों में जिला अध्यक्ष बदले, पार्टी नेतृत्व ने पत्र जारी किया
Kanke, Ranchi | Oct 4, 2025 झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलवा किया है. जिला अध्यक्षों में बड़ा फेर बदल किया गया है. काग्रेस केन्द्रीय अध्यक्ष ने सभी जिला के जिला अध्यक्ष को बदल दिया है. इसकी जानकारी प्रदेश नेतृत्व ने दी है. जिसमें रांची ग्रामीण से लेकर पलामू और संथाल परगना में लंबे समय से जिला अध्यक्ष रहे लोगों को इस बार हटा दिया गया है.